Etawah News: DVS Memorial School Management took out tricolor yatra with children
संवाददाता: गुलशन कुमार
इटावा: जिले के अधिकांश स्कूलों के बच्चों ने तिरंगा यात्रा पूरे नगर में निकाली। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर देश प्रेम का भाव साफ झलकता देखा गया। इसी क्रम में सैफ़ई के नगला मरदान कटैयापुर स्थित डी वी एस मेमोरियल स्कूल प्रबंधन ने बच्चो के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगो को अपने घरों में झंडा लगाने हेतु जागरूक करने के लिए बच्चो ने तिरंगा यात्रा निकाली। छात्रों द्वारा तिरंगा लेकर नगला मरदान कटैयापुर के गलियों में प्रभात फेरी निकाली गई और उसमें बच्चे गाना गाते हुए चारों तरफ घूमें। फिर विद्यालय प्रांगण में वापस आकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। एबीएसए धर्मेंद्र प्रसाद ने यात्रा का शुभारंभ किया, टीचर सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक शौकीन सिंह यादव उपस्थित रहे। स्कूल के प्रबंधक डॉ ब्रजवीर सिंह और प्रिंसिपल अखिलेश भदौरिया ने बच्चो को प्रोत्साहित किया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।