Etawah News: कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियेशन ने नगर में निकाली तिरंगा यात्रा
आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: कस्बा के एक मैरिज होम में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर अमृत महोत्सव के तहत जनजागरूकता अभियान तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने आजादी की 75 वीं सालगिरह मनाने व इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रेरित किया।
श्री रजत पांडेय के अलावा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी व महासचिव नरेन्द्र सिंह आदि ने भी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने और केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा महोत्सव के द्वारा नगर में तिरंगा पद संचरण किया और सभी अमृत महोत्सव मनाये जाने की अपील की।
इस दौरान केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन जसवंतनगर इकाई के संरक्षक डॉ. राजबहादुर सिंह यादव, इकाई अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, महासचिव दिलीप शाक्य, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार शिवकान्त जैन मनीष उपाध्याय, राकेश गुप्ता, बाल कृष्ण पाठक, जगदीश कुशवाह, आकांछा मेडिकल राजेश कुमार सहित इकाई के अन्य सदस्य औऱ काफी संख्या में नगर क्षेत्र के स्थित मेडिकल स्टोर संचालक शामिल रहे।




