संवाददाता: मनीष गुप्ता
सावन का महीना त्यौहारों का सीजन लेकर आता है। इस महीने में सब ही नर नारी भगवान की भक्ति में लीन रहते है। सावन का महीना कुछ विशेष त्यौहारों के साथ खत्म होता है। जैसे रक्षा बंधन भाई बहन का विशेष त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर रक्षा का वचन लेती है और भाई का मुंह मीठा करवाती है। लेकिन यह मिठास कभी कभी कुछ भाईयो को नुकसान भी दे जाती है। कारण मिठाई बनाने वालो को लापरवाही। क्योंकि वो लोग मिठाई बनाते समय साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते है। जिस कारण यह मिठाई दूषित बन जाती है। आई हम दिखाते है आपको एक उदाहरण की कैसे बनती है मिठाई। मेरठ शहर के रोहटा रोड स्थित फाजलपुर गांव में मिठाई कैसे बनाई जा रही है। दुकान के बाहर मिठाई बनाई जा रही है।
मिठाई के पास ही नाली खुली हुई है जिसने हजारों लाखों कीटाणु व मच्छर पनप रहे है। यही मच्छर बार बार इस मिठाई पर बैठ रहे है। साफ सफाई व्यवस्था का कोई ध्यान नही है। बस लोगो को बीमार करने के लिए मिठाई बनाने से मतलब है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट इसको गंभीरता के साथ ध्यान में ले। ओर ऐसे लोगो के खिलाफ कारवाई करे।