आजमगढ़ न्यूज़ : अतरौलिया अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, महिला की हुई मृत्यु
संवाददाता – नूर मोहम्मद आजमगढ़
अतरौलिया आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेखौना गांव निवासी जोहरा पत्नी इलियास उम्र लगभग 55 वर्ष जो अपने खेत में काम करके लगभग 6:00 बजे अपने घर वापस जा रही थी इसी दौरान अतरौलिया बढ़या रोड पर सेखौना गावँ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने महिला को टक्कर मार दिया। घटनास्थल से कुछ ही दूर पर बाइक सवार ने अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया ।मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दिया एवं एंबुलेंस की मदद से महिला को 100 शैया अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के पास एक लड़की एव दो लड़के है। परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव मौके पर पहुंचे एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया रुद्र भान पांडे पुलिस बल के साथ 100 सैया अस्पताल पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया जो कल पोस्टमार्टम के लिए भेजी जाएगी।