बाह आगरा में 50 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के गांव फरेरा पंचायत के साबराय का पुरा निवासी पोहप सिंह पुत्र माधो उम्र 50 वर्ष सिंह ने शुक्रवार को शाम 7 बजे के समय खेत पर जाकर नीव के पेड़ पर लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश । अपने ही अंगोछे से
गले मे फंदा डालकर नीव के पेड़ पर लटका । गांव से आ रहे एक होम गार्ड राजीवर सिंह उसी समय बाह डियूटी पर जारहा था उसने देखा कि एक व्यक्ति नीव के पेड़ पर लटक रहा है । पास जाकर देखा तो आसापास खेत पर लोगों को दी आवाज । तुरन्त ग्रामीणों ने आकर लटके हुए व्यक्ति को नीचे उतारा, उनके परिजनो को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंच कर पोहप सिंह को निजी गाड़ी करके आगरा डाक्टर के पास ले गये है। जानकारी करने पर परिजनों ने बताया कि मालूम नहीं क्यों लगाई । फांसी किसी से कोई लड़ाई झगड़ा घर मे नहीं हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंची तब तक परिजन आगरा ले गये।