उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित त्रैमासिक पुरोहित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुस्तक वितरण

संवाददाता रनवीर सिंह : बाह के एसआर केपी महाविद्यालय में चल रहा उत्तर प्रदेश माननीय मुख्य मंत्री कार्य योजना के अंतर्गत त्रैमासिक पिरोहित प्रशिक्षण केंद्र ने आज शनिवार को पुस्तक वितरण कार्यक्रम किया गया । आज पिरोहित प्रशिक्षण कर्म
पुस्तक का वितरण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र- छात्राओं को पुरुस्कार के रूप में किया गया । पुस्तक का वितरण राजा जुगेंद्र प्रताप सिंह के हाथों द्वारा किया गया । इस अवसर पर त्रैमासिक पुरोहित
प्रशिक्षण केंद्र प्रदेश अध्यक्ष आचार्य कुशलदेव प्रमुख संयोजक गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर हापुड़ और मानवेन्द्र सिंह तोमर ,अनिल तोमर,रामस्वरूप
शास्त्री,श्री रामप्रसाद शास्त्री और डाक्टर नितेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा जोगेंद्र प्रताप सिंह , जसवंत नगर इटावा ने की ।
कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कटारे ने किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं में कुमारी यशवी गुप्ता, प्रिया गुप्ता, सुप्रिया गुप्ता, गुंजन गुप्ता आदि ने आये हुए अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत के साथ किया ।