Bihar news-जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्बारा हाजीपुर स्थित वीवी पैट गोडाउन कैपस मे वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत वृक्ष लगाया गया
संवाददाता-राजेनद्र कुमार
वैशाली/विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्बारा हाजीपुर स्थित वीवी पैट गोडाउन कैपस मे वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय वैशाली के तत्वावधान मे संपन्न हूआ।प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली वकील प्रसाद सिह के द्बारा बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय, सभी अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड कार्यालय एवं वैशाली जिला के सभी मतदान केन्द्र पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।जिलाधिकारी के द्बारा किये गये वृक्षारोपण के अवसर पर अपर समाहर्ता जितेन्द्र प्रसाद साह,उप विकास आयुक्त, चित्रगुप्त कुमार,प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी वकील प्रसाद सिह, अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपाल क पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर, सहित अन्य पदाधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मिगण उपस्थित थे।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए जिस तरह से समस्याओं उत्पन्न हुई है।जो हमारे चुनौती है और इस स्थिति मे वृक्षारोपण एक बड़ा विकल्प है।वृक्ष को बचाना भी पड़ेगा।