Meerut News: The life of a 12-year-old child was saved by giving blood.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
कल रात मनोज जी ने 12 वर्षीय बच्चे शिव के लिए किया अपने शरीर से AB+ पॉजिटिव ब्लड डोनेट 12 वर्षीय बच्चे के पिता बहुत ज्यादा से परेशान सुबह से सभी ब्लड बैंकों के काट काट कर चक्कर थक चुके थे मेरठ का कोई भी ब्लड बैंक नहीं छोड़ा जिसमें ना गए हैं परंतु कहीं से भी कोई भी इंतजाम नहीं हो पाया बच्चे के पिता रात को जैसे ही रीता ब्लड सेंटर पहुंची तो वहां से भी उनको निराशा ही मिली बच्चे को एबी पॉजिटिव प्लेटलेट ब्लड प्लाज्मा की आवश्यकता थी और वह तभी संभव था जब एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का डोनर अपना रक्तदान करें बच्चे के पिता थक बैठ गए जैसे ही हमें पता लगा हमने तत्काल बच्चे के पिता को बुलाया और उनसे कहा कि आप घबराए ना आपके बच्चे के लिए समझो ब्लड का इंतजाम हो गया पिता के चेहरे पर एकदम मुस्कुराहट आ गई रीता ब्लड बैंक से ही मनोज मास्टर जी को कॉल की गई वह अपने घर पर ही थे उनको जितना समय घर से रीता ब्लड सेंटर पहुंचने में लगा केवल उतना ही समय लगा उन्होंने रीता ब्लड सेंटर आकर के 12 वर्षीय बच्चे शिव के लिए अपने शरीर से एबी पॉजिटिव रक्तदान किया मैं मनोज जी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।