Meerut News: Meeting of Cyber Help Desk Employees Held
संवाददाता: मनीष गुप्ता
पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ द्वारा जनपद मेरठ के समस्त थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर व साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारियों की पुलिस लाइन मेरठ के सभागार में मींटिग ली गयी। जिसमें समस्त कर्मचारियों को डीजी परिपत्र के सम्बंध मे अवगत कराते हुए बताया गया कि सभी थानों पर नियमित रूप से साइबर हेल्प डेस्क का गठन करते हुए उस पर एक कर्मचारी नियुक्त होगा । उस हेल्पडेस्क पर साइबर हेल्प डेस्क लिखा होगा जो कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले साइबर अपराध से पीडित व्यक्ति की शिकायतों को सुनेगें व उनका एक रजिस्टर बनायेंगे जिसमें साइबर पीडित व्यक्ति से सम्बन्धित डाक्यूमेन्ट लेकर उनकी समस्या अंकित करेंगे व प्रतिदिन शाम को उक्त शिकायतो के सम्बंध मे साइबर क्राइम सैल जनपद मेरठ की मेल आई.डी. Cybercellmrtup@gmail.com पर प्रारूपानुसार प्रेषित करेंगे व साइबर क्राइम सैल जनपद मेरठ से समन्वय स्थापित कर साइबर पीडित व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण करायेंगे व साइबर हेल्प डेस्क पर सदृश्य स्थान पर एक फ्लैक्स बोर्ड लगायेंगे जिसमें साइबर अपराध से बचाव कैसे किया जाये उसके बारे में लिखा होगा व साथ ही साथ साइबर अपराध से बचाव कैसे किया जाये, इसका थाना क्षेत्र मे प्रचार प्रसार करेंगे व राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 1930 व www.cybercrime.gov.in का व जनपद मेरठ के सीयूजी नंबर 7839855538 का प्रचार प्रसार भी करेंगे व थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर प्राप्त शिकायतों को साइबर सैफ पोर्टल पर अपलोड करेंगे आदि के सम्बंध मे निर्देशित किया गया।