Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने उड़ाए एक लाख इक्यासी हजार रुपये

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गावँ के किसान के खाते से अज्ञात शातिर ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर अलग-अलग एटीएम से एक लाख इक्यासी हजार की नकदी निकाल ली।

Agra News: एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने उड़ाए एक लाख इक्यासी हजार रुपये

अपने साथ हुए फ्रॉड का पता किसान को बैंक पासबुक एंट्री कराने पर चला। अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चलने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई उसने तत्काल बैंक मैनेजर और पुलिस को अपने साथ हुई ठगी की सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनिवास पुत्र नाथूराम निवासी मुंगावली बाह का एचडीएफसी फतेहाबाद में बचत खाता है उसने बताया कि 24 नवंबर 2021 को उसने जरार आगरा रोड पर लगे हिटैची एटीएम से दो हजार की नकदी निकाली थी तभी उसके पास एक शातिर खड़ा हुआ था जिसने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया।शातिर ने एटीएम का पिन बदलकर उसे फर्जी एटीएम थमा दिया और उसका एटीएम लेकर चला गया। उसके बाद शातिर ने 24 नवंबर की ही रात आगरा के एक एटीएम से 4 बार में चालीस हजार की नकदी निकाल ली फिर इसी दिन जैतपुर के एटीएम से 8 बार में 36 हजार की नकदी निकाल ली तथा इटावा के एटीएम से इसी दिन तीन बार में बाईस हजार रुपए निकाल लिए इसके बाद 25 नवंबर को कानपुर के एक एटीएम से 8 बार में अस्सी हजार की नकदी निकाली उसके बाद 25 नवंबर को ही कानपुर के अन्य एटीएम से दो हजार सौ की नकदी सहित 2 दिनों में कुल एक लाख इक्यासी हजार रुपये निकाल लिए। इसका पता जब वह काफी दिनों बाद बैंक में पासबुक एंट्री कराने के लिए गया तब चला जिसके बाद उसने तत्काल बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र देकर अपना एटीएम बंद कराया। साथ ही 15 दिसंबर को थाना पुलिस को अज्ञात शातिर द्वारा की गई धोखाधड़ी के बारे में अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने 5 जनवरी को अज्ञात शातिर के खिलाफ 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया लेकिन लगभग 2 माह बीतने के बाद भी अज्ञात शातिर के बारे में पुलिस जानकारी नहीं कर पाई है।

Agra News: एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने उड़ाए एक लाख इक्यासी हजार रुपये

गुरुवार को पीड़ित ने थाना बाह पहुंचकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए जल्द अज्ञात शातिर के बारे में पता कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स