प्रतापगढ़ न्यूज : प्रतापगढ़ मे शांति पूर्ण संपन्न हुआ मतदान

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ
प्रतापगढ 52.65% मतदान, सबसे अधिक पट्टी तो सबसे कम बाबागंज में हुआ मतदान विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में आज रविवार को प्रतापगढ़ की 7 विधानसभा सीटों रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, प्रतापगढ़ सदर, विश्वनाथगंज, पट्टी और रानीगंज विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ की विधानसभा पट्टी में सबसे अधिक 56.6% और विधानसभा बाबागंज में सबसे कम 49.56% मतदान हुआ है। जिले की प्रतापगढ़ सदर में 52.25% रामपुर खास में 53.25% रानीगंज में 54.24% विश्वनाथ गंज में 50.5% और कुंडा में 52.12% मतदान हुआ है। प्रतापगढ़ में औसतन 52.65% मतदान होने की संभावना है आज संपन्न हुए मतदान में जिले में कुछ छिटपुट घटनाओं और आरोप प्रत्यारोपों तथा वोटिंग मशीनों में आई गड़बड़ियों को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी सक्रिय रहे।
जिले के तीन राजनीतिक दिग्गजों सहित कुल 98 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो गई जो आगामी 10 मार्च को खुलेगी।