संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो अपराधी ब्लू रंग के ग्लैमर मोटरसाइकिल से किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं और उसके पास हथियार भी है। जिसकी सूचना के पश्चात पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने त्वरित कार्यवाही का निर्देश देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जमशेद आलम उम्र 21 वर्ष पिता शेख अमीर हमजा सा. वैशखवा थाना गोपालपुर को एक मोटरसाइकिल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं उसके निशानदेही पर आदित्य रमन उर्फ अनुप कुमार श्रीवास्तव उम्र 21 वर्ष पिता अमिताभ कुमार उर्फ भूषण श्रीवास्तव सा. लक्ष्मीपुर थाना सिकटा जिला पश्चिम चम्पारण को एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसको लेकर मुफ्फसिल बानुछापर ओपी में कांड संख्या 112/22, 17/02/22 दर्ज किया गया।

पूछताछ के दरम्यान दोनों अपराधियों ने जिला व अंतरजिला में अपराध व लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। साथ ही अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में सिकटा लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इसके अलावे जिला व अंतरजिला में कई कांडों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। केवल पश्चिम चम्पारण में लगभग आधा दर्जन मामलों में पुलिस को उनकी खोज थी।

छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सदर अंचल मुनिर आलम, बानुछापर ओपी थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, बलथर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, तकनीकी शाखा प्रभारी राजीव कुमार रजक व अरविन्द कुमार के साथ रिजर्व गार्ड सम्मिलित रहें।