Etawah News: चोरी की बाइक संग दो चोर गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पीएसी के पास फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दो बाइकों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान सूचना मिली कि दो बाइक चोर चोरी की बाइक के साथ सैफई रोड की तरफ से आ रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए पीएसी के पास से अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर आ रहे दो बाइक सवारों को रोका तो गए पुलिस को देखकर भागने लगे। जिस पर उन दोनों को दबोच लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम प्रकाश पुत्र देवेश निवासी अड्डा पाय भरथना रोड फ्रेंड्स कालोनी इटावा व राजन पुत्र राजपाल सिंह नई मंडी फ्रेंड्स कालोनी इटावा बताया। उन्होंने बताया कि बाइकों के प्रपत्र दिखाने पर उन लोगों ने दोनों बाइकें चोरी की होना कबूल किया। जिसे दोनों ने मिलकर पिछले दिनों 10 व 12 फरवरी को अड्डा गूलर व महेरा चुंगी के पास से चुराया था। जिस पर दोनों के विरुद्ध चोरी व बरामदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।