Etawah News: Modi is a liar and CM arrogant: Shivpal Singh
ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कह प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं और मुख्यमंत्री को अहंकार है। संत होने के बाद भी मुख्यमंत्री को अहंकार है। भाजपा की सरकार की नीतियां जनविरोधी हे।
क्षेत्र में कई स्थानों पर सभाओं को संबोधित करते हुए जसवंतनगर में उन्होंने कहा कि वह हमेशा से भाजपा के विरोधी रहे हैं और अब गठबंधन के जरिए भाजपा को हराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव तथा क्षेत्र के लोगों के कहने पर उन्होंने अपनी पार्टी का त्याग कर दिया और अब गठबंधन के साथ हैं। श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने 15-15 लाख रुपए देने की बात की थी लेकिन किसी को 15 रुपए नहीं मिला। रोजगार नहीं मिला, बीजेपी वाले झूठ बोलते हैं। कोरोना के समय में रेले और बसें बंद कर दीं जिससे लोगों को परेशानी हुई। अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन तक नहीं थी।
उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। खादिम अब्बास, सत्यवीर यादव, सौरभ यादव, शिवम यादव आदि ने सभा को संबोधित किया। कई स्थानों पर शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया गया। शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव ने भी क्षेत्र में कई स्थानों पर संपर्क किया तथा मतदाताओं से गठबंधन को वोट देने की अपील की।