Etawah News: Truck and tractor collide, two people including farmer died
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में बुधवार को नेशनल हाइवे पर आईटीआई के पास ट्रक व ट्रेक्टर की भिड़ंत होने से किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिस ट्रेक्टर में ट्रक ने टक्कर मारी वह आलू के बारे लेकर आ रहा था। जबकि ट्रक में टाइल्स लदे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात शुरू कराया।
हादसा बुधवार उस समय हुआ जब चौबिया के रम्पुरा मूंज गांव के रहने वाले 40 वर्षीय किसान सुनील कुमार यादव पुत्र जयपान सिंह अपने भतीजे जतिन यादव के साथ ट्रेक्टर में आलू के बोरे लादकर इटावा आ रहे थे। उन्हें अपना आलू भरथना रोड पर हाइवे पर स्थित सांई कोल्ड स्टोरेज में रखना था। ट्रेक्टर जतिन यादव चला रहा था। जैसे ही वह आईटीआई से नेशनल हाइवे की सर्विस रोड से हाइवे पर चढ़कर कुछ दूरी पर पहुंचे तभी आगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टाइल्स लदे ट्रक संख्या RJ09GD1974 ने पीछे से ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आलू लदी लोहे की ट्राली फट गई जिससे ट्रेक्टर पर आगे सवार किसान सुनील कुमार ट्रेक्टर ट्राली के बीच में फंसकर दब गए। जबकि ट्रेक्टर चला रहा उनका भतीजा उछलकर दूर जा गिरने से घायल हो गया। वहीं टक्कर मारने वाला ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए हाइवे के दूसरी ओर पलट गया। जिससे ट्रक के ड्राइवर व हेल्पर भी ट्रक में दब गए। हादसे के बाद हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रेक्टर के नीचे दबे व ट्रक में फंसे घायलों को बाहर निकालवाया। लेकिन तब तक ट्रेक्टर सवार 40 वर्षीय किसान सुनील कुमार व ट्रक ड्राइवर मुकेश धाकडे़ की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं हादसे में घायल हुए किसान के भतीजे जतिन पुत्र अवध बिहारी (35) व ट्रक ड्राइवर के भाई भारचंद्र पुत्र रामप्रसाद (37) को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां दोनों का डाक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। जिस पर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। वहीं जिला अस्पताल में मृतक ट्रक ड्राइवर के भाई भारचंद्र ने बताया कि वह लोग मौरवी गुजरात से टाइल्स लेकर कलकत्ता जा रहे थे। उसके भाई की शादी नहीं हुई थी वह अविवाहित था।