सम्भल न्यूज़:मुसलमानों की बात आती है तो खामोश हो जाते हैं अखिलेश यादव: असदुद्दीन ओवैसी

सम्भल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल विधानसभा संभल के दीपा सराय में एआई एम आई एम के प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमान का वोट तो सब चाहते हैं लेकिन मुसलमान को कोई नहीं चाहता|कर्नाटक में हिजाब वाले मामले को लेकर ओवैसी ने अखिलेश यादव की ख़ामोशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पत्रकार उनसे हिजाब मुद्दे पर सवाल पूछते हैं तो अखिलेश को आवाज़ नहीं आती और वो मुसलमानों के हक़ की बात करने से बचते हैं|आपको बता दें कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की विधानसभा संभल में ये तीसरी जनसभा थी, जिसमें संबोधित करते हुए उन्होंने मौजूदा विधायक पर भी निशाना साधा-कहा कि नवाब साहब पिछ्ले 30 साल से जीतते चले आ रहे हैं लेकिन संभल के लिए उन्होंने क्या किया, सिर्फ ज़मीनों और कब्रिस्तानों पर कब्ज़ा किया, ओवैसी ने तंज़ कसते हुए कहा- नवाब का नारा है, खाली प्लाट हमारा है।
विधानसभा संभल से ए आई एम आई एम के प्रत्याशी मुशीर खां तरीन के लिए वोट के अपील करते हुए कहा कि आप लोग पतंग को मज़बूत कीजिये, जो संभल का काम नवाब नहीं सेवक बनकर करे, अपनी कौम के लिए विधानसभा में आवाज़ उठाये, इसलिए आने वाले 14 तारीख़ को पतंग के निशान पर बटन दबाकर ए आई एम आई एम के हाथों को मज़बूत करें|