Etawah News: Festival of Basant Panchami celebrated with pomp with Saraswati Puja
रिपोर्टर-आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: शिवपाल सिंह यादव महाविद्यालय में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और वंदन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए पूरे मनोभाव से पूजा अर्चना की। इस मौके पर महाविद्यालय सह प्रबंध निदेशक अभिषेक मोनू यादव जी ने कहा कि माँ सरस्वती हम सभी को सद्बुद्धि देकर हमारा जीवन कल्याण करती है। व्यक्ति की सद्बुद्धि ही उसे सफलता और विकास के मार्ग पर ले जाती है। बसंत पंचमी के अवसर पर हम सभी माँ सरस्वती के आशीर्वाद से स्वयं के लिए सद्बुद्धि के आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं।
शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार जी ने कहा कि बच्चों के जीवन में विद्या की देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। मैं प्रार्थना करता हूँ कि माँ सरस्वती हमारे सभी बच्चों को एक अच्छा और कामयाब इंसान बनने का आशीर्वाद प्रदान करें। इस मौके पर महाविद्यालय सह प्रबंध निदेशक अभिषेक मोनू यादव जी, संजय कुमार, संध्या बघेला, संदीप वास्तव, स्नेलता, रजनीश यादव, राजीव यादव, प्रमोद कुमार, जितेंद्र यादव, अजय बघेल, शिव प्रताप सिंह, राहुल सिंह, विजय प्रताप, योगेंद्र यादव, साधना, नाजिश, मंतसा, योगेन्द्रवीर, गुरुबचन सिंह, कल्यान सिंह, आदित्य पांडेय एवं समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा।