मेरठ न्यूज: रात्रि में भी हो रही वोटरों के साथ मीटिंग।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आगामी विधानसभा चुनाव को सभी प्रत्याशियों में जीत को लेकर घमासान प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रत्याशी अपनी विधानसभा में अपना परचम लहराने के उद्देश्य से दिन रात प्रचार प्रसार में लगे हैं। और साथ साथ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पार्टी की विशेषता और उपलब्धियों के विषय में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। जैसे की सरकार द्वारा जनता के लिए सड़के बनवाई, नाले नालियों का निर्माण कार्य करवाया, आपके क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था की गई, जनता से जुड़े सभी को सुरक्षा प्रदान की गई। और आगे दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में भी वर्णन किया। इस प्रकार से अपनी पार्टी का बखान कर रहे हैं। इसी क्रम में किठौर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे सत्यवीर त्यागी दिन हो या रात हो गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी किठौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बहरानपुर, नयागांव और धनतला में जनसंपर्क कर जनता से अपनी जीत के आशीर्वाद मांगा। और सभी से 10 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में बीजेपी को वोट डालने की अपील की गई।