Etawah News: BSP candidate did door to door public relations and sought votes
संवाददाता: रिषीपाल सिंह
इटावा: गुरुवार को इटावा की सदर विधानसभा बसपा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू ने विकासखंड बसरेहर ब्लाक के गांवों का दौरा कर डोर टू डोर अभियान चलाकर जनसम्पर्क किया। जहा उन्होंने गांवों में जाकर अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। डोर टू डोर अभियान करते हुए बसपा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू ने अपने पक्ष में वोट देकर बसपा सुप्रीमो बहन कु मायावती को सूबे की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
बसपा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि आज हर वर्ग बसपा के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन जी को सीएम बनाना चाहता है। कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा हैं कि इटावा की विधानसभा में सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग और समर्थन मांगा।
इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन देने का वादा किया। व्यापारियों व आम जनमानस ने उनका जगह-जगह माल्यार्पण व पार्टी का प्रतीक चिन्ह पहनाकर स्वागत सम्मान भी किया। स्वागत करने वालों में विनोद जाटव, हाकिम पाल, डॉ. टीएस त्यागी, याति प्रिय त्यागी योगेश कुमार, अजय कुमार पोरवाल आदि व भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ मौजूद रही।