Agra News: बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने समर्थकों संग कस्बा में किया जनसम्पर्क

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बहुजन समाज पार्टी के बाह विधानसभा से प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने गुरुवार को बाह कस्बे की गलियों में घर घर जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगे।मतदान की तारीख नजदीक आते देख प्रत्याशियों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है।
गुरुवार सुबह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कस्बे के मुख्य बाजार और गलियों में तूफानी जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं से दस फरवरी को हाथी के निशान पर वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी को जनता का भरपूर समर्थन देखने को मिला।कई जगह ग्रामीणों ने प्रत्याशी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बहुजन समाज पार्टी के बाह विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद अपने समर्थकों के साथ वोट मांगने बाह पहुंचे जहाँ पहले कस्बा से सटे बिजौली गाँव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से आगामी चुनाव में चुनाव चिन्ह हाथी के लिए वोट मांगे इसके बाद केंजरा रोड, अशोक नगर ,नई बस्ती ,कुशवाह बस्ती ,गढ़ा पचौरी ,सुनरट्टी मोहल्ला , जुलाहपुरी, जाटव टूला सहित मुख्य बाजार बाह में दुकान दुकान,घर घर जाकर चुनाव चिन्ह हाथी के लिए वोट मांगे और दस फरवरी को चुनाव चिन्ह हाथी पर वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी ने मतदाता बंधुओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।कई जगह लोगों ने बसपा प्रत्याशी का फूल माला और साफा बांधकर स्वागत किया।
जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी को जनता जनार्दन का अपार जनसमर्थन देखने को मिला। वहीं जनसंपर्क के दौरान कस्बा बाजार में सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल रहे।बसपा प्रत्याशी ने सर्व समाज का समर्थन मिलने की बात कही है।