Etawah News: होटल कर्मी से मारपीट कर की तोड़फोड़

ब्यूरो संवाददाता
भरथना/इटावा: भरथना-बिधूना रोड पर स्थित होटल पर बीती रात खाना खाने पहुंचकर कुछ दबंगों युवकों ने खाना खाने के बाद रुपए मांगने पर होटल कर्मी से मारपीट कर दी। साथ ही होटल के सामान की तोड़फोड़ करते हुए धमकी देकर चले गए। होटल संचालक की तहरीर पर भरथना कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की।
कोतवाली के गदालोट गांव के रहने वाले होटल संचालक सुखदेव सिंह ने भरथना थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भरथना-बिधूना रोड पर मानसरोवर नाम से होटल संचालित होता है। जिस पर रविवार की रात औरैया के थाना अछल्दा के गांव नगला कले निवासी यदुनंदन उर्फ भोला, संजीव, शैलेन्द्र व देवेंद्र चोरों लोग उसके होटल पर शाम करीब सात बजे बाइक से आए थे।
चारो नामजद आरोपी आए और खाना खाया, खाना खाने के बाद जब होटल के काउंटर पर बैठे कर्मी ने बिल भुगतान के जब खाना के 750 रुपए मांगे तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए सामान की तोड़फोड़ करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।