Etawah News: Thieves crossed goods worth lakhs from soldiers' house
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सोमवार की रात को चोरों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया। दारोगा व सीआरपीएफ जवान के घरों सहित एक प्रेशर धुलाई की दुकान का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान चार पहिया वाहन में लादकर ले गए। भरथना के ग्राम कुंअरा रेलवे पुल के समीप निवासी नीरू यादव ने बताया कि उनके पति झारखंड में सीआरपीएफ में तैनात हैं। सोमवार को पिता की मृत्यु हो जाने के बाद वह अपने बच्चों सहित घर में ताला लगाकर चकरनगर क्षेत्र स्थित अपने मायके चली गई थी।
शाम 7 बजे तक देवर सनोज द्वारा मकान की रखवाली की गई लेकिन रात होने के कारण वह भी चले आये तभी चोर मकान के मुख्य दरवाजो का ताला तोड़ घर में दाखिल हो गए जहां पर घर के अंदर कमरों में रखे बक्सों का ताला तोड़ कर उसमें रखें तीन जोड़ी बाला, 6 अंगूठी, दो चैन, दो जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र सहित 6 हजार 500 रुपये बक्से में रखे चोर चुरा कर चंपत हो गए। सुबह जब पड़ोसियों ने घर के दरवाजे खुले देखे तो घर में हुई चोरी का पता चला।
दूसरी घटना में ग्राम कुंअरा निवासी गौरव यादव व रानू यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके रिश्तेदार सुरेन्द्र यादव मध्य प्रदेश के जिला आगर थाना सुसनेर में दारोगा के पद पर तैनात हैं उनके ग्राम कुंअरा रेलवे पुल के समीप सुने पडे़ मकान का ताला तोड़ कर चोर उनके पुत्र सुभम यादव की 11 दिसंबर को हुई शादी का रखा सारा सामान बर्तन कपड़े आदि सहित अन्य सामान चुरा कर किसी चार पहिया वाहन में भर कर ले गए।
एक अन्य घटना में प्रेशर पंप धुलाई संचालक दीपक कश्यप ने बताया कि चोरों ने उनके प्रेशर पंप की दुकान का ताला तोड़ कर एक बैटरी तथा वहां रखी एक साइकिल चुरा कर चंपत हो गए। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।