Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news : धान खरीद से लेकर पैक्सों को मिलों से टैग करने में मची है लूट

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिला सहकारिता विभाग धान खरीद के नाम पर लूट मचाया है। जिस वजह से किसानों के धान खरीद नहीं हो पा रहा है। वास्तविक किसान अपने रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद पैक्सों,बी सी ओ, व्यापार मंड़लों में दौड़ लगा रहे हैं। कोई मिल से टैग होने में देरी,तो कोई गोदाम खाली नहीं होने तो कोई प्रति किवंटल 200 रुपया देने की बात कह रहा है। जिला सहकारिता पदाधिकारी इन सभी आरोपों को नजर अंदाज कर रहे हैं।

Bihar news : धान खरीद से लेकर पैक्सों को मिलों से टैग करने में मची है लूट

 

उक्त बातें अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने बताते हुए कहा कि पैक्स किसानों से प्रति किवंटल 200/- खर्च के नाम पर काट रहे हैं ।जो किसान यह देने से इंकार कर रहे हैं उन्हें विभिन्न बहाना बना धान खरीद करने से इंकार कर रहे हैं। किसान नेता ने बताया कि कि धान खरीद के एक लौट यानी 433 किवंटल धान पर प्रति पैक्स जो रिश्वत लगता है उसमें बी सी ओ 9000/- बैंक ख़र्च 9000/- एस एफ सी इन्फोर्समेंट रिपोर्ट के नाम पर 3000/- तथा डी सी ओ ऑफिस 2000/- के साथ 5 किलोग्राम धान का 100/-की वसूली किया जा रहा है।यह सब ओपन सिक्रेट्स कारोबार है।
किसान नेता ने कहा कि पैसा नहीं देने वाले पैक्सौं को देर से और दूर के राइस मिलों में टैग किया जा रहा है जबकि उक्त क्षेत्र में राइस मिल है। उन्होंने कहा कि सिकटा के जगन्नाथपुर, बल्थर पैक्स को बैरिया 60 किलोमीटर दूर टैग किया गया है।

Bihar news : धान खरीद से लेकर पैक्सों को मिलों से टैग करने में मची है लूट

 

इस संबंध में जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स