Meerut News: Stolen JCB recovered in 24 hours.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
थाना पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ लोगो ने हमारी जेसीबी चोरी कर ली है। चोरी के खिलाफ थाने में सूचना दर्ज कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत टीम तैयार कर चोरी की गई जेसीबी का पता लगाने का आदेश जारी किया। चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना दौराला प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम को चारो तरफ लगा दिया। आस पास पूछताछ का और चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाते हुए आज थाना दौराला पुलिस द्वारा अभियुक्त नसीम पुत्र सत्तार निवासी ग्राम जलालपुर खालसा थाना हथिन जनपद पलवल हरियाणा एवं अन्य वांछित साथियों द्वारा थाना दौराला क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर से एक जेसीबी चोरी की गई। जिसके सम्बन्ध मे थाना दौराला पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दौराला पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी गई जेसीबी मशीन, चोरी मे प्रयुक्त 6 टायरा ट्रक आरजे 06 जीबी 4982 व एक अभियुक्त नसीम पुत्र सत्तार निवासी ग्राम जलालपुर खालसा थाना हथिन जनपद पलवल हरियाणा को जेएच पैट्रोल पम्प ग्राम भगुरी पलवल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के इस कार्य से आस पास की जनता ने काफी सराहना की। और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। की आपने चोरों को बहुत कम समय में गिरफ्तार किया। आपकी सख्त कार्रवाई के चलते अब क्षेत्र में अपराधियो के पसीने छूटने लगे हैं। अब आम जनता चैन की सांस ले रही है।