Meerut News: Police took out route march in village towns.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। और पूरी तरह से प्रशासन अलर्ट हो गया है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से कोई भी हिंसात्मक कार्य ना कर सके। और चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण आदि घटनाओं को अंजाम ना दे सके। इसलिए पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए।
आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी, क्षेत्राधिकारी सरधना, एसडीएम सरधना जनपद मेरठ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा बनाई गई विशेष क्यूआरटी, बीएसएफ व थाना प्रभारी सरधना मय फोर्स, थाना सरधना क्षेत्र के कस्बा सरधना, ग्राम रार्धना, कपसाड इत्यादि में कान्फिडेंस बिल्डिंग मेजर के तौर पर आगामी चुनाव के दृष्टिगत रूट मार्च किया गया, साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक किया गया।