Etawah News: Wreaths were laid on the statue of Swami Vivekananda
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान की ओर से एसएसपी चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा मोमबत्ती जलाकर नमन किया गया। इस मौके पर आह्वान किया गया कि लोग स्वामी जी के बताए रास्ते पर आगे चले ताकि भारत को विश्व गुरु बनाया जा सके।
संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि हम सभी को विवेकानंद के बताए मार्ग पर आगे बढ़ना है। युवाओं को विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी, संस्थान के अध्यक्ष संजय सक्सेना, सचिव विवेक रंजन गुप्ता के साथ संयोजक डॉ आशीष दीक्षित, उपाध्यक्ष माधवेंद्र शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के श्रवण कुमार बाथम, सचिन जैन कवि डॉ राजीव राज मौजूद रहे।