Breaking Newsउतरप्रदेशदेशप्रतापगढ़

रानीगंज प्रतापगढ़ शहीदों के समाधि स्थल ग्राम कहला में विधायक रानीगंज एवं जिलाधिकारी ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन

संवाददाता गुलाबचंद गौतम:  प्रतापगढ़ शहीदों के समाधि स्थल ग्राम कहला में विधायक रानीगंज एवं जिलाधिकारी ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक स्थल पर पार्क एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर निर्माण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश।

विधायक रानीगंज व जिलाधिकारी ने चौहरजन देवी धाम में बनने वाले डाक बंगला, पार्क के स्थल एवं पाण्डेयतारा में खेल के मैदान एवं पार्क के स्थल का किया अवलोकन

विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा एवं जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आज रानीगंज तहसील अन्तर्गत शहीदों के समाधि स्थल ग्राम कहला में पहुॅचकर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शहीद स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डी0सी0 मनरेगा अभय कुमार पाण्डेय को निर्देशित करते हुये कहा कि शहीद स्मारक स्थल पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाये एवं बाउण्ड्री वाल की मरम्मत की जाये एवं नये पार्क व हेल्थ वेलनेस सेन्टर के निर्माण का कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि शहीद स्मारक स्थल के आस-पास के जमीनों का चिन्हांकन का कार्य कर लिया जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कहला का निरीक्षण किया।
इसके उपरान्त विधायक रानीगंज एवं जिलाधिकारी ने चौहरजन देवी धाम में बनने वाले डाक बंगला एवं पार्क के स्थल का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि डाक बंगला एवं पार्क दोनो पास-पास बनाये जाये। उन्होने चौहरजन देवी धाम पहुॅचकर वहां की साफ-सफाई कराने और वहां पर चबूतरा बनाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। चौहरजन देवी धाम अन्तर्गत बने शौचालय की छत को ठीक कराने के लिये निर्देशित किया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी व विधायक रानीगंज ग्राम पाण्डेयतारा पहुॅचे जहां पर उन्होने बनने वाले खेल मैदान एवं पार्क के स्थल का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल के मैदान एवं पार्क बन जाने से ग्रामवासियों व बच्चों को अनेक प्रकार की सुविधायें उपलब्ध होंगी और वे अपने शरीर को स्वास्थ्य बना सकेगें। इस दौरान पाण्डेयतारा में बनी अमर शहीद विजय शुक्ल की मूर्ति पर विधायक व जिलाधिकारी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रानीगंज राहुल कुमार यादव, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स