Etawah News: All religion Bhandara organized by Sai Sansthan Trust at Sai temple on New Year
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: श्री साईं संस्थान न्यास के द्वारा कचौरा रोड स्थित बाबा शीतग्रह में बनाए गए भव्य श्री साईं बाबा मंदिर पर नव वर्ष के उपलक्ष में रविवार को भव्य भंडारा आयोजित हुआ। इस दौरान भक्तों ने कोविड प्रोटोकाल का भी पालन भी किया। भक्तों के द्वारा बाबा को चांदी का छत्र भी अर्पित किया गया। वही भजन संध्या में सभी श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को फूलों व बिजली की रंग बिरंगी विद्युत लाइटों से सजाया गया।

साईनाथ महाराज के भंडारे से पूर्व सुबह साईं भक्त अभिषेक सक्सेना के द्वारा बाबा का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद साईनाथ महाराज का आकर्षक श्रंगार भी हुआ। भक्तों के द्वारा बाबा को चांदी का छत्र भी अर्पित किया गया। इस दौरान साईनाथ महाराज के जयघोष से मंदिर व आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। दोपहर 12:00 बजे भोग आरती के बाद भव्य भंडारा शुरू हुआ जिसमें जिले के ही नहीं बाहर से आए भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया बाबा के दरबार में भजन संध्या भी आयोजित हुई जिसमें पंडित आशीष तिवारी व प्रदीप राठौर के साथ अन्य भक्तों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए।
भंडारे को संपन्न कराने में हरिश्चंद्र वर्मा, श्री प्रकाश वर्मा, न्यास के सचिव श्रीनिवास वर्मा,श्री कृष्ण वर्मा, अमरीश बंसल, प्रेम कुमार वर्मा, रूप किशोर अग्रवाल, डॉ श्रीकान्त, पुष्कर पटेल व अन्य भक्तों ने सहयोग प्रदान किया।