प्रतापगढ़ न्यूज : जामताली बाजार में ग्राम प्रधान ने कराई अलाव की व्यवस्था

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़
कड़ाके की ठंड से जहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मानव पशु पक्षी सभी ठंड से ठिठुर रहे हैं। वहीं पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान जामताली ने जामताली बाजार में आधा दर्जन सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करा कर एक अच्छा कार्य किया। प्रधान के इस सराहनीय कार्य की अभी प्रशंसा कर रहे हैं।
रानीगंज तहसील क्षेत्र विकासखंड शिवगढ़ की सबसे बड़ी ग्राम सभा जामताली के ग्राम प्रधान प्रमोद दुबे ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जामताली बाजार के दिलीपपुर मोड़, बीरापुर मोड़, यूनाइटेड बैंक,पुरानी जामताली, मंगल चौराहा, मुन्ना पान भंडार, करमचंद की दुकान, श्रीपुर मोड़ सहित पूरे बाजार में आधा दर्जन सार्वजनिक स्थलों पर कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था करा कर लोगों को ठंड से बचाने का प्रयास किया। कड़ाके की ठंड में लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। और जानलेवा ठंड में ग्राम प्रधान प्रमोद दुबे द्वारा आधा दर्जन सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराए जाने से जामताली बाजार वासी ग्राम प्रधान के सराहनीय कार्य की तहे दिल से प्रशंसा कर रहे हैं।