Meerut News: Blankets distributed to night shelters
संवाददाता: ब्यूरो संवाददाता
आज स्वाभिमान एक एहसास फाउंडेशन द्वारा संस्था के बच्चों को एवं रैन बसेरों में रहने वाले तथा सड़को के किनारे रहने वाले लोगों को वस्त्र एवं कम्बल वितरण किया गया। संस्था का एक ही लक्ष्य था कि इस ठिठुरती हुई सर्दी में कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न होने पाए और गरीब छोटे बच्चे सर्द हवाओं से बीमार न हो। निधि गुप्ता जी ने बताया कि संस्था के झोपड़ पट्टी व सड़क किनारे रहने वाले, मंदिर के पास भीख मांगने वाले बच्चो को रैन बसेरों में ही शिक्षा दी जाती है। जिससे की उनका भविष्य सुरक्षित रखा जा सके।
सर्दी गर्मी बरसात के मौसम में इन गरीब लोगो को कपड़े वितरित किए जाते है। और संस्था के द्वारा ही इन लोगो को समय समय पर खाने के लिए राशन उपलब्ध कराया जाता है। साथ उनमें से कुछ महिलाओं और लड़कियों को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। महिलाओं की सुरक्षा हेतु भी विशेष अभियान चलाया जाता है। ताकि समाज में रख कर इनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। सभी अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके। यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।