संवाददाता महेश कुमार
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पिछले 2 माह से जीएसटी की बढ़ी दरों को लेकर की जा रही व्यापारी पंचायतों में सरकार से बढ़ी हुई जीएसटी को वापस लिए जाने की मांग उठाई जा रही थी, फिलहाल टेक्सटाइल पर जीएसटी 5 परसेंट से बढ़ाकर 12 परसेंट नहीं होगा जीएसटी परिषद में कपड़े पर जीएसटी 5 से 12% बढ़ोतरी के प्रस्ताव को टालने का फैसला लिया 1 जनवरी से बढ़ोतरी लागू नहीं होगी।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा व्यापारियों को संगठित रहना चाहिए व्यापारियों की मांगों के आगे सरकार ने बढ़ी हुई जीएसटी को फिलहाल ढाल दिया व्यापारी आगे भी संघर्ष के लिए तैयार रहे।