Organized Bundelkhand University Ph.D Entrance Exam 2021
ब्यूरो संवाददाता संजय कुमार
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा पी एच डी प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 31 दिसंबर 2021 को विश्वविद्यालय झाँसी में पांच केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमे पी एच डी के समस्त विषयों में 635 अभ्यर्थी भाग लेंगें। जबकि नेट जेआरएफ अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा छुट है, तथा ऐसे अभ्यार्थियों को सीधे काउंसिलिंग के बुलाया जायेगा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा के आयोजन किया जा रहा है, भविष्य में कॉमन प्रवेश परीक्षा आदि में भी ऑनलाइन परीक्षाए आयोजित कराई जायेंगी । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा पी एच डी के परिसर में चल रहें 22 विषयों में प्रत्येक विषय टॉपर को रुपए 15000/- प्रति माह शोध छात्रवृत्ति दिए जाने का अनुमोदन अकादमिक परिषद् की दिनांक 30 दिसंबर 2021 को हुई बैठक में लिया गया।
इसमे लगभग पचास लाख प्रति वर्ष का व्यय होने की संभावना है। प्रोफेसर मुकेश पांडेय, कुलपति ने शोध छात्रवृत्ति दिए जाने इस कदम की सराहना करते हुए इसके माध्यम से शोध के साथ साथ नेक एवं एन आर आई एफ रेंकिंग में विश्वविद्यालय में अच्छा प्रदर्शन होगा तथा विद्यार्थियों का भी मनोबल बढेगा। प्रोफेसर एस पी सिंह, शोध निदेशक एवं समन्वयक पी एच डी प्रवेश परीक्षा द्वारा इस विषय में बताया गया कि शोध छात्र वृत्ति एवं जे आर एफ छात्र वृत्ति मिलने से बुंदेलखंड विश्व विद्यालय में शोध एवं शोध पत्र प्रकाशनों में भी गति मिलेगी तथा शोध में उत्कृष्टता आएगी।