Etawah News: महिला के थैले में रखे तीस हजार रुपये हुए चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

संवादादाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कस्बा थाना क्षेत्र के अंतगर्त सदर बाज़ार स्थित लोकवाणी केंद्र पर पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने आई लुधपुरा निवासी रिंकी पत्नी स्व. सुनील कुमार के पन्नी के थैले मे रखे तीस हजार रुपये चोरी हो गये। पीड़िता के अनुसार दोपहर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से तीस हजार रुपये निकालकर घर वापस लौट रही थी तभी सदर बाज़ार स्थित एक लोकवाणी केंद्र पर पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने लगी वही अज्ञात महिला ने ब्लेट से पन्नी के थैले में रखे तीस हज़ार रुपये पार कर मौके से रफूचक्कर हो गयी। थैले में रखे तीस हजार रुपये गायब देख महिला के होश उड़ गये।
घटना लोकवाणी केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
उक्त पीड़िता ने बताया कि वह पुलिस विभाग में कार्यरत रहे स्व. पति सुनील कुमार की जगह मृत आश्रित पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आगरा के ऑफिस मे कार्यरत हैं। वह दो दिन की छुट्टी घर अपने घर आई थी और बच्चे के स्कूल की फीस जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से तीस हजार रुपये निकलकर ला रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरों की तलाश में जुट गई।