Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: अख़्तर कफ़ील ‘लकी’ बनें समाजवादी पार्टी से जिला सचिव

संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने अख़्तर कफ़ील ‘लकी’ निवासी मेहतर टोला को पार्टी के प्रति निष्ठा, कर्मठता, लगनजीता एवं अनुभव के आधार पर समाजवादी पार्टी का जिला सचिव मनोनीत किया है। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि सपा 2022 में अपनी सरकार बनाएगी जिसके लिए अभी से संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने युवा सपा कार्यकर्ता अख़्तर कफ़ील ‘लकी’ का जिला सचिव बनाए जाने की घोषणा की। इस दौरान उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अख़्तर कफ़ील ‘लकी’ के मनोनयन पर अंश यादव, साजिद, अश्विनी यादव, राघवेंद्र,लईक अहमद इत्यादि समाजवादी मौजूद रहे।