Etawah News: Happy family day organized at health centers
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। सीएमओ डा. भगवानदास ने बताया कि शासन की ओर से गर्भवती के अलावा उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं तथा तीन से अधिक बच्चों वाली महिलाओं की जांच के लिए खुशहाल परिवार दिवस पर उनको परिवार नियोजन के संसाधनों को अपनाने के लिए काउंसलिग के साथ विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाती है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल डा. बीएल संजय ने बताया कि समय से परिवार नियोजन की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। इस दौरान महिलाओं को अंतरा का इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित करना, प्रसव के बाद लगने वाला पीपीआईयूसीडी, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, कंडोम, ई.पिल्स, माला-एन की गोली बांटी जाती है और कापर टी लगवाया जाता है।
उन्होंने बताया कि आशाएं घर-घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन के संसाधन बाटेंगी। साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को मुंह में सही तरीके से मास्क लगाने, भीड़भाड़ से बचने व हाथों को बार-बार सैनेटाइज करने के लिए भी प्रेरित करेंगी। उच्च जोखिम गर्भवस्था, नवविवाहित महिलाएं तथा ऐसी महिलाएं जिनके तीन या तीन से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें संबंधित ब्लाकों पर लाकर उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।