Etawah News: 15 दिसम्बर को होगा भव्य कवि सम्मेलन और सामूहिक यज्ञ का आयोजन

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत कल शाम प्रख्यात राष्ट्रीय कवि विनीत चौहान, कमलेश शर्मा, लटूरी लठ्ठ, राधश्याम मिश्र और राम भदावर जैसे बड़े नाम अपनी रचनाये पढ़ेंगे। स्वंतत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कल शाम पक्का तालाब के निकट अनुपम होटल के सामने निहाल चन्द तनेजा स्मृति भवन ( संघ कार्यालय प्रांगण) में भव्य कवि सम्मेलन और सामूहिक यज्ञ होना तय हुआ है।आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिपाठी ने बताया कि, सामूहिक यज्ञ और कन्या पूजन का आयोजन होगा जिसमें 51 परिवार द्वारा सामूहिक यज्ञ और कन्या पूजन करेंगे, साथ ही भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी होगा।
कवि सम्मेलन के संबंध में संयोजक राजेश सिंह जी ने जानकारी देते हुये कहा कि, 15 दिसंबर शाम 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें वीर रस के कवि विनीत चौहान सहित कवि कमलेश शर्मा, राधेश्याम मिश्र, लटूरी लठ्ठ, राम भदावर, प्रतीक्षा चौधरी आदि राष्ट्रीय कवि मौजूद रहेंगे।