Etawah News: Amrit Mahotsav of Rashtradharma released special issue "Nectar Festival of Freedom"
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आज अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान डाक बंगला सिंचाई विभाग इटावा में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें अमृत महोत्सव समिति द्वारा राष्ट्रधर्म का अमृत महोत्सव विशेषांक “स्वातंत्र्य का अमृत महोत्सव” का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजेश सिंह ने बताया कि हमारा मकसद इस पत्रिका के द्वारा आज के युवाओं में तथा देशवासियों को जो सही तथ्य हैं उनके बारे में उनका इतिहास लोगों के सामने आ सके , स्वतंत्रता सेनानी जो इतिहास के पन्नो में खो गए, उनसे और उनकी वीर गाथाओं से हमारे देशवासियों का पुनः परिचय हो
उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को गीता जयंती कार्यक्रम, जिसके विभिन्न विद्यालय और कॉलेज में गीता पाठ होगा। 14 दिसम्बर को जसवंत नगर में खटखटा बाबा के आश्रम में 101 जोड़ो का सामूहिक यज्ञ, सुंदरकांड पाठ, और भारत माता की आरती होनी है आगे होने वाले कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि 15 को सामूहिक यज्ञ और कन्या पूजन होगा जिसमें 51 परिवार द्वारा सामूहिक यज्ञ और कन्या पूजन करेंगे, साथ ही भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान होगा।
15 दिसंबर शाम 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा, जिसमें वीर रस के कवि विनीत चौहान कमलेश शर्मा, राधेश्याम मिश्र, लाटूरे लठ्ठ, राम भदावर, प्रतीक्षा चौधरी आदि होंगे, ये कार्यक्रम निहालचंद तनेजा स्मृति भवन परिसर, अनुपम होटल के समाने पक्के तालाब में होगा। 16 दिसंबर को सामूहिक वन्देमातरम गान का कार्यक्रम होगा, जिसमें पूरे जिले में अलग अलग बंदे मातरम गान होगा, जिसमें अलग अलग जगह करीब 40000 हजार की संख्या रहेगी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से संरक्षक शंभूनाथ महाराज, संयोजक राजेश सिंह अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिपाठी, , श्रीप्रकाश भारद्वाज, सीमा जादौन, प्रीती दुबे, अमित चतुरर्वेदी, मीडिया प्रमुख मयंक सिंह भदौरिया, हैप्पी ठाकुर, दीपक तोमर, नगर संयोजक दुष्यंत सिंह, अनुपम चौधरी, मनीषा शुक्ला, वीनस सिंह, विरला शाक्य, चित्रा परिहार, शुभम अग्निहोत्री, शुभ तिवारी आदि रहे।