Etawah News: जनरल बिपिन रावत के निधन पर के.के. महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन

ब्यूरो सवाददाता
इटावा: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकाप्टर हादसे में सीडीएस (चीफ आफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 सैन्य अधिकारी व जवानों की मौत हो गई है। मौत से हर आंखे नम हैं। राजनेता हो या आम व्यक्ति सभी मौत पर दुख व्यक्त किया। स्कूल, कालेज और सामाजिक संगठनों ने नम आंखों से सभी को श्रद्धांजलि दी वहीं जनपद के के.के. महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा मे विद्यालय के प्रोफेसर और स्टाफ समेत छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जनरल विपिन रावत समेत अन्य शहीद सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए एक दुखद हादसा है जर्नल अपनी पत्नी के साथ दुनिया को अलविदा कह गए और अपनी दो बेटियों को छोड़ गए। हम यही दुआ करते हैं कि भगवान उनके परिवार और बच्चों दुख सहन करने की शक्ति दे। हमे गर्व है ऐसे देश के सैनिकों पर।