Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज : सीडीएस बिपिन रावत व जवानों को कैडल जलाकर पेश की खिराजे अकीदत फलाहे हयात

भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल। तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में शहीद हुए सीडीएस जर्नल व उनकी पत्नी एवम अन्य जवानों की शहादत पर सामाजिक कार्यकर्ताओं नव कैंडल जलाकर खिराजे अक़ीदत पेश की।

 

गुरुवार को देर शाम फलाह-ए-हयात वेलफेयर सोसायटी रजि सम्भल के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर के नेतृत्व में तमाम सोसायटी के पदाधिकारी नगर पालिका में जमा हुए और फव्वारे पर कैंडल जलाकर तमिलनाडु में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में शहीद हुए सीडीएस जर्नल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया।

 

संभल न्यूज : सीडीएस बिपिन रावत व जवानों को कैडल जलाकर पेश की खिराजे अकीदत फलाहे हयातमीडिया प्रभारी फ़रज़न्द अली वारसी ने बोलते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए एक दुखद हादसा है जर्नल अपनी पत्नी के साथ दुनिया को अलविदा कह गए और अपनी दो बेटियों को छोड़ गए। हम खिराजे अक़ीदत पेश कर यही दुआ करते हैं कि अल्लाह उनके परिवार और बच्चों की हिफाज़त फरमाए दुख सहन करने की शक्ति दे। हमे गर्व है ऐसे देश के सैनिकों पर। कार्यक्रम में मो शाकिर, फ़रज़न्द अली वारसी, समीर वाहिद, अरकान, मो ताबिश, सय्यद आदिल वारसी, फरहान हुसैन, आसिफ रज़ा, नाजिश नसीर, शारिक जिलानी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स