Meerut News: Theft of medicine cartons and theft of vehicles in custody.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड बिजली बम्बा बाईपास से फिरौज पुत्र अब्दुल हमीद निवासी लिसाड़ी रोड आरा मशीन वाली गली तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट, गुलफाम पुत्र शमशाद अली निवासी मेबगढी मजिद नगर थाना लिसाड़ी गेट, साजिद पुत्र बाजिद निवासी इस्तफाक नगर मस्जिद के पास थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को सड़क किनारे खड़ी हुई गाडियो के अन्दर रखे सामान/दवाई को गाड़ियो की तिरपाल काटकर चोरी की गयी दवाई/दवाई के कार्टून के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा एक अभियुक्त राकेश कौशिक पुत्र वेदप्रकाश शर्मा निवासी मकान नंबर 230 शारदा रोड ब्रह्मपुरी थाना ब्रह्मपुरी मेरठ को उसके शिल्पी मैडिकल स्टोर से चोरी की दवाई बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया है। चोरी करने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद समान का विवरण तीन दवा कार्टून(60 पैकेट- आस्था kind – एलएस ड्रॉप्स सेल)
वाहन कटान करने वाले हिरासत में

मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत चांट बाजार से अभियुक्त मोहम्मद सलीम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद इस्माईल निवासी 176 जामुन मौहल्ला लालकुर्ती थाना, मोहम्मद जहीन पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी 176 जामुन मौहल्ला लालकुर्ती थाना, कुलदीप पुत्र श्री राधेश्याम सक्सैना निवासी गली नंबर एक सुभाषनगर थाना सिविल लाईन को एक कार होन्डा सिटी नम्बर डीएल 9 सीयू 9391(बिना इंजन के), एक इंजन जिसका इंजन नंबर घिसा हुआ, एक इंजन जिसपर नम्बर K9KJ886 D044058 अंकित है, एक इंजन अलग-अलग खुला हुआ जिसपर इंजन नंबर N15A12401589 अंकित है, अवैध धंधे से कमाई धनराशि 9,99,500 रूपये, एक इंजन जिसपर नंबर K9KA422 D008330 अंकित है, एक कार निसान टेरेनो कार नंबर यूपी 14 सीसी 5933, एक इंजन कटी हुई हालत में जिसपर नम्बर CN106007CA532542 अंकित है, एक इंजन जिस पर इंजन नम्बर E042903 अंकित है के साथ गिरफ्तार किया गया। इस घटना से संबंधित मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं।