संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को देसी कट्टा तीन गोली एवं चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा है जबकि कुछ अन्य अपराधी भागने में सफल रहे उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नगर के संत घाट स्थित राम जानकी मंदिर के पीछे आम के बगीचा में 5. 6 अपराधी इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर एसडीपीओ मुकुल परिवल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर तीन अपराधियों को धर दबोचा गया जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस चोरी की 4 मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अपराधियों में गोपालपुर थाने के जगन्नाथपुर निवासी आकाश कुमार 20 वर्ष पिता धुरंधर सिंह एवं मत रोहन राऊत 32 वर्ष पिता कैथी रावत तथा मझौलिया थाना के सहबजवा निवासी पवन कुमार सिंह 19 वर्ष पिता जितेंद्र सिंह शामिल है गठित पुलिस टीम में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर दरोगा मुमताज आलम अनिरुद्ध पंडित उदय पासवान जमादार पंकज कुमार सिंह आदि शामिल थे।
