व्यूरो संवाददाता :
रजमऊ ,थाना वैदपुरा/इटावा : आज दिनांक 20 नवंबर 2021 को थाना वैदपुरा के अंतर्गत ग्राम रजमऊ में महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।रजमऊ पोस्ट वैदपुरा में रामदास जाटव का मकान है रामदास जाटव की छत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है।

आज सुबह जब रामदास की पत्नी राजनश्री उम्र लगभग 55 वर्ष नहाने के पश्चात अपने कपड़े छत पर सुखाने को गई तो जैसे ही उन्होंने कपड़े छत पर डाले वैसे ही छत के ऊपर निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिसके कारण रामदास की पत्नी राजनश्री की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
राजश्री के पति आंखों से पूरे अंधे हैं और परिवार की पूरी जिम्मेदारी राजन श्री के ऊपर ही थी ।
राजनश्री के 4 पुत्र हैं ,दलवीर सिंह उम्र लगभग 36 वर्ष, अखिलेश कुमार उम्र लगभग 33 वर्ष ,राजेश कुमार उम्र 31 वर्ष अनिल कुमार उम्र 28 वर्ष है ।