Etawah News: Orphan children cut lace of new establishment Vihsant Scavit Corner
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शहर में नौरंगाबाद रोड स्थित विहसंत स्वीट कॉर्नर का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतिष्ठान के मालिक शेखर जैन ने आज कुछ अनाथ बच्चों द्वारा अपने नवीन प्रतिष्ठान का फीता काटकर विधिविधान से पूजन कर शुभारम्भ कराया। उन्होंने बताया कि, आज इन अनाथ बच्चों से फीता कटवाकर में समाज मे यह संदेश देना चाहता हूं कि, इन बच्चों का भी कोई अपना शहर में है । आज इन्हें अपने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाकर मुझे बहुत ही खुशी हुई है। इन बच्चों ने मुझे दिल से कई दुआएं भी दी है।

उन्होंने बताया कि मेरे यहाँ अगले हफ्ते से शुगर फ्री मिठाईयां उपलब्ध हो जाएंगी जिससे हम जनता के स्वाद के साथ उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखेंगे। उन्होंने सभी बच्चों को गिफ्ट पैक,मिष्ठान व लंच पैकेट भी वितरित किये।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित, संरक्षक आकाश दीप जैन, आश्रम के संचालक रामप्रकाश पांडेय संग सरस्वती शिशु विद्यामन्दिर के कुल 11 छात्र मिथुन,हमसाङो,मेहीहोनगडे,केरिंगबी,राज बर्मन, कमडिकुआबे,केशव हसदा, बिक्रम बारा, थाइरिंगदाऊ,रोनजोय, रेहिलउँगबे सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक भी इस मौके पर मौजूद रहे।