Bihar News: Chhath, the great festival of public faith, celebrated with pomp
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर नगर के विभिन्न छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है और व्यापक रूप से लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। शहर के 12 प्रमुख सहित नवसृजित नगर निगम की 64 घाटो को भव्य तरीके से सजाया गया है ।जिसमें सबसे बड़ा छठ घाट संत घाट, दूसरा सागर पोखरा, तीसरा काली धाम मंदिर और चौथा उत्तरवारी पोखरा, हरिबाटिका पोखरा, बानूछापर, खिरियाघाट आदि को विशेष रुप से सजाया गया है । इसके अलावे कई छोटे-छोटे तालाबों के किनारे छठ घाट की व्यापक व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में छठ व्रतियों को सहयोग और सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था की गई । छठ महापर्व सूर्य उपासना का महान पर्व है। जिसमें तटवर्ती पहला अर्घ्य डूबते हुए भगवान सूर्य को इस आस्था के साथ अर्पित करते हैं ताकि वे पुनः उनका उदय होगा और सारी दुनिया प्रकाशमय होगी और फिर से दुनिया में उर्जा का संचार होगा। लोक आस्था के महापर्व छठ सूर्य उपासना का महान पर्व है । यही एक पर्व है जिसमें अस्ताचल गामी सूर्य और उदीयमान सूर्य की आराधना की जाती है और अर्घ्य दिया जाता है। इस महापर्व की आस्था त्रैता युग से जुड़ी हुई है।भगवान श्रीराम भी रावण को मारने के पहले सूर्यदेव की उपासना किए थे। सैकड़ो साल पहले जिस परंपरा के अनुसार छठ महापर्व को मनाया जाता था आज भी वही है ।