Etawah News: Ramshankar Katheria started the kabaddi competition under the MP sports competition
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो इण्डिया के तहत सांसद खेल स्पर्धा अन्तर्गत बकेवर महोत्सव में आयोजित कबड्डी प्रतोयोगिता का शुभारम्भ भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का पूर्ण अवसर प्रदान हो सके।

इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत, जिला उपाध्यक्ष श्री सुबोध तिवारी, विधायिका श्रीमती सावित्री कठेरिया, ब्लॉक प्रमुख श्री रजनीश पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गोपालमोहन शर्मा, औरैया के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकान्त पाठक, जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रभात दीक्षित, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री अशोक चौबे, पिछड़ावर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री मुनेश बघेल, श्री विमल भदौरिया, श्री सीपू चौधरी, मण्डल अध्यक्ष श्री अनूप जाटव व श्री सुशील राजपूत आदि सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।