Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः आरक्षण,जातीय जनगणना चुनाव में धर्म व राष्ट्रवाद का प्रयोग विचार गोष्ठी का आयोजन

 

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे
मैत्रेय शोध संस्थान द्वारा पेरियार रामास्वामी नायकर ,पेरियार ललई सिंह यादव ,महामना रामस्वरूप वर्मा तथा मान्यवर कांशीराम साहब की स्मृति में”आरक्षण,जातीय जनगणना एवं चुनाव में धर्म व राष्ट्रवाद का प्रयोग” विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन। श्रीराम मौर्य की अध्यक्षता में जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत पंडित राहुल सांकृत्यायन शिशु विहार में आयोजित किया गया। आपको बता दे कि विचार गोष्ठी में भारी संख्या में बहुजन समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें ।विचारगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये चन्द्रभूषण यादव,प्रधान संपादक-यादव शक्ति पत्रिका ने कहा कि जाति खुद में एक आरक्षण है।आरक्षण की मुखालफत करने वाले लोग पहले जाति खत्म करने का अभियान चलाएं, यदि जाति खत्म हो गयी तो आरक्षण खुद-ब-खुद खत्म हो जायेगा।अजीब अवधारणा है मनु महाराज की जिसमें जाति के कारण पढ़ने,पढ़ाने,राज करने,ब्यापार करने और दासता करने का प्राविधान है और इस प्राविधान के तहत जातिगत श्रेष्ठता का आरक्षण ले रहे ।लोग संवैधानिक आरक्षण का विरोध तो करते हैं जिसकी अवधारणा ऊंच-नीच की खाई को पाटकर समता लाने की है लेकिन जाति को बनाये रखना चाहते हैं जो असमानता को कायम रखते हुये समाज को ऊंच-नीच से ग्रस्त किये हुये है । जातिवार जनगड़ना पर चर्चा करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि वे लोग जो मुट्ठी भर हैं

 

औरटनभरसत्ता,सम्पत्ति,शिक्षा,रोजगार,खेती आदि कब्जियाये हुये हैं वे अपनी अन्यायपूर्ण अनुचित कार्यवाही के भेद खुलने के डर से जातिवार जनगड़ना नही होने देना चाहते हैं क्योंकि टन भर रहने वाले बहुजन समाज के लोग देश के संसाधनों का किलो भर हिस्सा भी नही प्राप्त कर सके हैं जिसका खुलासा जातिवार जनगड़ना से हो जाएगा।विचार गोष्ठी में स्वागत अभिभाषण वीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम मौर्य ने दिया।विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनरेश पाल एवं विमला यादव एडवोकेट ने जातीय जनगणना हेतु समाज को जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डा. राकेश गौतम ने किया।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः आरक्षण,जातीय जनगणना चुनाव में धर्म व राष्ट्रवाद का प्रयोग विचार गोष्ठी का आयोजनइस मौके पर हरिराम बागी, रामजी मौर्य, सत्येंद्र कुमार, मनोज जायसवाल, हरिश्चंद्र गौतम, पवन वर्मा, देवानंद ,जयराम मौर्य (प्रधानाचार्य) अनिल कुमार गौतम फिरतू रामजी, रामआसरे, सूरज दास,जयराम मौर्य, श्रीराम यादव, स्वामीनाथ ,रजनीकांत ,गीतमाला तारा कनौजिया, छविराज, अरविंद आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता कर रहे श्रीराम ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स