संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के अंतर्गत जैन नगर में स्थित जैन मंदिर पर बड़े निष्ठा और हर्षोल्लास के साथ श्रीमद विजय वल्लभ सूरीश्वर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में भक्तो के लिए पूड़ी सब्जी का प्रबंध किया गया है। भंडारे के पास श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई है। सभी श्रद्धालुओं को एक एक करके बड़े प्यार और आदर के साथ प्रसाद दिया जा रहा है। प्रसाद वितरण करने वाले व्यक्तियों से बात की तो उन्होंने बताया की हमारे इस भंडारे से यहां आए श्रद्धालुओं के रूप में अनगिनत गरीबों का पेट भर जायेगा। यहां जैन मंदिर पर महीने में कई बार भंडारे का आयोजन हो जाता है। जैन मंदिर पर जैन धर्म के अनुसार भी सभी त्योहारों पर लोगो को खाना खिलाया जाता है। और इनके द्वारा अन्य त्योहारों पर भी लोगो को खाना खिलाया जाता है। भंडारे में भक्तो को खिलाए जाने वाले भोजन में हलवा, पूड़ी, सब्जी का प्रबंध किया जाता है। जिसे लोग बड़े प्यार से स्वीकार करते है।