Meerut News: Transformer kept in the open gives an invitation to the accident.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर के अंतर्गत बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर इसी तरह से ट्रांसफार्मर खुले में रखे हुए हैं। बिजली के तार नीचे जमीन पर पड़े। जिनमे करंट रहता है। और यह करंट बरसात के मौसम में ज्यादा लगता है। इसकी चपेट में जानवर भी बहुत आते हैं। वो बेजुबान तो किसी से कुछ कह भी नही पाते हैं। घर के बाहर बच्चे भी खेलते रहते हैं। बच्चे खेलते खेलते वहा तक चले जाते हैं। और फिर चपेट में आने से दुर्घटना हो सकती है। यदि कल को कोई बड़ा हादसा हो जाता है। तो कोन लेगा जिम्मेदारी। विभाग। को कोई चिंता नहीं है। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत फाजलपुर नई बस्ती रोड पर खुला पड़ा बिजली का ट्रांफार्मर। जो चीख चीख कर दुर्घटना के लिए बुला रहा है। एक तो सड़क छोटी ऊपर से वहा रखा ट्रांसफार्मर। बिल जमा ना होने पर बिजली तो काट दी जाती है। पर दुर्घटना ना हो इसका कोई इंतजाम नहीं किया जाता है।