संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 13 अगस्त को जंगल ग्राम नानू नाले में दो महिलाओ के शव मिले थे । जिनकी वादी शाहरुख पुत्र श्री इन्साफ निवासी ग्राम बदरुद्दीननगर नानू सरधना मेरठ के द्वारा शिनाख्त कराने पर ज्ञात हुआ कि मृतका अफसाना पुत्री इन्साद उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बदरूद्दीन नगर नानू थाना सरधना जनपद मेरठ, मृतका हिना पुत्री श्री फजरूर्लरहमान निवासी सीमापुरी दिल्ली है । जिसके सम्बन्ध में वादी श्री शाहरुख पुत्र श्री इन्साफ निवासी ग्राम बदरुद्दीननगर नानू सरधना मेरठ की तहरीरी सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 533/2021 धारा 364,342,302,201,120बी,34 गौरव पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम नानू थाना सरधना जनपद मेरठ व एक व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध थाना सरधना पर पंजीकृत हुआ । विवेचना से अभियुक्त आसिफ पुत्र जमील निवासी ग्राम डाबका इग्लासपुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ का नाम प्रकाश में आया, अभियुक्त घटना के दिन से ही फरार चल रहा था ।
आज 16 अक्टूबर को थाना सरधना पुलिस द्वारा थाना सरधना पर हत्या की घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 533/2021 धारा 364,342, 302 ,201,34 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त आसिफ पुत्र जमील निवासी ग्राम डाबका इग्लासपुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को उसके घर ग्राम इगलासनगर डाबका थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को समय 12:45 बजे गिरफ्तार किया गया। घटनाक्रम अभियुक्त आसिफ पुत्र जमील निवासी ग्राम डाबका इग्लासपुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ द्वारा अपने मित्रो / अभियुक्तगण गौरव त्यागी व आकाश शर्मा के साथ मिलकर एक राय मशवरा होकर योजनाबद्ध तरीके से षडयन्त्र के तहत मृतकाओ अफसाना व हिना की हत्या करने में सहयोग करना और हत्या की योजना में सम्मिलित होकर सिम व अन्य संसाधन अभियुक्तगण गौरव त्यागी व आकाश शर्मा को उपलब्ध कराया गया।