संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा में माथुर वैश्य जयंती की 134 वी वर्षगांठ के अवसर पर जन सैलाब उमड़ पड़ा।बाहर से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कस्बा की माथुर वैश्य धर्मशाला में वैश्य समाज द्वारा माथुर वैश्य जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के चेयरमैन सुनील बाबू एडवोकेट ने कल्यान दास जी मैरोठिया की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया हालांकि इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के चलते समाज द्वारा प्रभात फेरी नहीं निकालने का फैसला किया गया लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मन मोह लिया। वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम के समापन पर लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार शुभ गुप्ता को द्वितीय पुरुस्कार शौर्य गिदौलिया और हिमांशू रेवाड़ी को तृतीय पुरुस्कार अंश पेंगोरिया, शिव गुप्ता और रिद्धि गुप्ता को मिला।वहीं सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के द्वारा माथुर वैश्य जयंती की 134 वी वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार गुप्ता द्वारा की गई मंच का संचालन गोपाल चंद्र गुप्ता और श्याम गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बाबू गुप्ता रहे।वहीं इस अवसर पर शिवकांत गुप्ता,संतोष मोहनियां, मोहित गुप्ता,अनुज गुप्ता,संजीव गुप्ता,अनिल गुप्ता,गोपाल गिदौलिया, राजेश कुमार,अनिल कुमार,मुन्ना लाल,पवन कुमार,गोविंद विहारी, आनंद गुप्ता,पंकज मोहनियां,विजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।